गढ़वा, मई 23 -- रंका, प्रतिनिधि। थानांतर्गत गोदरमाना में लाडली सेवा सदन के संचालक दंपति तब्बसुम आरा और उसके पति शाहिद आलम को गुरुवार को जेल भेज दिया गया। उनकी गिरफ्तार अवैध तरीके से अल्ट्रासाउंड केंद्र चलाने, लिंग परीक्षण करने सहित अन्य आरोप थे। डीसी सह जिला दंडाधिकारी शेखर जमुआर को मिली गुप्त सूचना पर एसडीओ रूद्र प्रताप के नेतृत्व में गठित धावा दल ने बुधवार को छापेमारी की थी। छापेमारी में कई अहम खुलासे हुए था। उसी दौरान क्लीनिक के संचालक दंपति को गिरफ्तार कर लिया गया था। थाना प्रभारी प्रभारी चेतन कुमार सिंह ने बताया कि चिकित्सा पदाधिकारी डॉ असदज अंसारी के आवेदन पर उनके खिलाफ नामजद केस दर्ज किया गया है। मालूम हो कि छापेमारी के बाद क्लीनिक को तत्काल सील कर दिया गया था। उक्त केंद्र में झारखंड और छत्तीसगढ़ की गर्भवती महिलाओं के गर्भ में पल रह...