चतरा, अक्टूबर 13 -- चतरा, संवाददाता । जिले में अवैध अफीम-पोस्ता की खेती पर प्रभावी नियंत्रण एवं इसके पूर्ण विनष्टीकरण को लेकर शनिवार की देर शाम समाहरणालय सभागार में उपायुक्त कीर्तिश्री जी की अध्यक्षता में नारकोटिक्स समन्वय केंद्र (एनकोर्ड) कि जिला स्तरीय समिति की समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। बैठक में संबंधित पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया कि अभियान को गति देने के लिए प्रखंड स्तर पर कम से कम दो बार बैठक कर ठोस रणनीति बनाई जाए। बैठक में बताया गया कि पूर्व वर्षों में पोस्ता-अफीम की अवैध खेती के विरुद्ध विनष्टीकरण में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। इसी क्रम में आमजनों को जागरूक करने के उद्देश्य से 03 अक्टूबर से 17 अक्टूबर 2025 तक जिले भर में विशेष प्री कल्टीवेशन ड्राईव (पूर्व खेती अभियान) चलाया जा रहा है। इस दौरान नुक्कड़ नाटक, गीत...