चतरा, अक्टूबर 13 -- लावालौंग प्रतिनिधि। उपायुक्त कीर्तिश्री के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत कार्यालय में अफीम एवं गांजा की अवैध खेती पर रोक लगाने के उद्देश्य से रविवार को एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने की। अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अफीम और गांजा की खेती पूरी तरह गैरकानूनी है, जो समाज और युवाओं के भविष्य के लिए अभिशाप बन चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे ऐसी खेती से दूर रहें और सरकार द्वारा प्रोत्साहित वैकल्पिक फसलों की ओर रुख करें। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी लावालौंग विपिन कुमार भारती ने कहा कि जिन गांवों में अफीम की खेती नहीं की जाएगी, उन्हें "अफीम मुक्त गांव" घोषित कर वहां बोर्ड लगाया जाएग...