पलामू, नवम्बर 11 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। पलामू ‌जिले में अवैध अफीम की खेती रोकने के लिए पलामू पुलिस सतत निगरानी अभियान चला रही है। पुलिस टीम ने पिछले वर्ष जिन स्थानों पर अफीम की खेती पाई गई थी उन सभी चिह्नित क्षेत्रों का भौतिक सत्यापन किया। 10 नवंबर को मनातू थाना क्षेत्र के खारिकदाग स्थित इटवाही जंगल तथा पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ पंचायत के बगडेगवा, राणादह, फ़ुचेरी और जसपुर में निरीक्षण किया गया जबकि 11 नवंबर को मनातू के उरूर जंगल और पांडू थाना क्षेत्र के बरवाही के जंगली इलाके में भी सत्यापन किया गया। इस क्रम में पाया गया कि इस वर्ष किसी प्रकार की जोत-कोड़ या अफीम की खेती नहीं की गई है। पांडू के बारहही क्षेत्र में कुछ स्थानों पर आलू एवं अरहर की खेती देखी गई। बाकी जमीन खाली पाई गई। एसपी ने कहा कि जिले में अफीम खेती रोकने को पुलिस सतर्क ह...