चतरा, जून 10 -- लावालौंग, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र में अवैध अफीम की खेती और तस्करी पर अंकुश लगाने को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाया है। इसके लिए प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती और अंचलाधिकारी सुमित कुमार झा के संयुक्त अध्यक्षता में सोमवार को एक बैठक की गई। जिसमें थाना प्रभारी रूपेश कुमार राय को स्पष्ट निर्देश दिए गए कि जहां कहीं भी अफीम की खेती पाई जाए, वहां तत्काल छापेमारी कर फसल की जब्ती और दोषियों पर कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी विपिन कुमार भारती ने कहा कि अफीम की खेती गैरकानूनी है, और इससे समाज एवं युवाओं पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। उन्होंने सभी पंचायतों के मुखियाओं को निर्देशित किया है कि वे अपने क्षेत्र में जन जागरूकता अभियान चलाएं और ग्रामीणों को अवैध खेती के ...