चतरा, नवम्बर 14 -- चतरा, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक चतरा के निर्देशानुसार अवैध अफीम की खेती की पूर्ण रोकथाम हेतु कुंदा थाना अंतर्गत मरगढा पंचायत के विभिन्न क्षेत्रों में स्थलीय जांच अभियान चलाया गया। कुंदा पुलिस एवं वन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा पूर्व में किए गए खेती एवं अन्य घोर जंगली क्षेत्रों में स्थलीय जांच अभियान चलाकर यह दर्शा दिया है कि किसी भी किमत में खेती नहीं होनी चाहिए। इस दौरान पुलिस को अफीम की खेती के लगाए जाने के निशान नहीं मिले है। पुलिस और वन विभाग द्वारा संभावित जगहों पर पम्पलेट चिपका कर लोगों को चेतावनी भी दी गयी कि अफीम की खेती करने वालों पर कड़ी करवाई की जाएगी। *

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...