अयोध्या, जून 30 -- अयोध्या,संवाददाता। जनपद की प्रमुख बाजारों मे पैदल चलने के लिए बनाए गए फुटपाथ इन दिनों दुकानदारों के द्वारा किए गए अवैध अतिक्रमण से कराह रहे हैं। कुमारगंज से लेकर चौक घंटाघर तक,चौक घंटा घर से लेकर सिविल लाइन तक के फुटपाथों पर दुकानदारों का अवैध कब्जा है। यही नहीं जनपद स्थित प्रमुख बाजारों कुमारगंज,मिल्कीपुर,इनायत नगर,कुचेरा,बारुन,रानी बाजार,मऊ शिवाला से नाका बाईपास तक राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे के फुटपाथ अतिक्रमण की वजह से पैदल चलने लायक नहीं रह गए हैं। शहर से लेकर गांव तक जितने भी फुटपाथ लोगों के पैदल चलने के लिए बनाए गए हैं वे जिम्मेदारों की बेरुखी से अपना अस्तित्व खो चुके हैं। दुकानदारों के कब्जे से बचे फुटपाथ को व्यापारियों व ग्राहकों ने अवैध पार्किंग स्थल बनाकर पूरा फुटपाथ अवरुद्ध कर दिया है। खरीददारी करने निकले र...