बहराइच, अगस्त 12 -- बहराइच,संवाददाता। शहरी क्षेत्र में अवैध निर्माण नगर पालिका के लिए चुनौती बना हुआ है। अब मोहल्ला बक्शीपुरा चांदमारी में भीषण जलभराव से निजात को बनाए जा रहे नाला में अवरोध पैदा कर रहे निर्माण को मंगलवार बुलडोजर से ढहा दिया गया। ईओ प्रमिता सिंह ने बताया कि सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण हो रहा है। दूसरे चरण में आगे के हिस्सा में नाला बनवाया जाएगा, ताकि आबादी के बाहर पानी निकाला जा सके। शहर का बक्शीपुरा चांदमारी भीषण जलभराव से जूझ रहा है। रणजीत सिंह शिक्षण संस्थान के सामने से होकर निकली मुख्य सड़क पर घुटनों तक पानी भरा हुआ है। इसी पानी के बीच वाहन बच्चों को लेकर गुजरते हैं। हर रोज हिचकोले खाकर कई वाहन पलट भी रहे हैं। नासूर बनी समस्या से निजात दिलाने को लेकर चेयरमैन सुधा टेकड़ीवाल की ओर से सड़क के दोनों ओर नाला निर्माण को मं...