लखीमपुरखीरी, जून 19 -- गोला गोकर्णनाथ। लखीमपुर रोड पर सड़क की जमीन पर अतिक्रमण के मामले में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद नगर पालिका की नींद टूटी है और पंप स्वामी को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब देने को कहा गया है। नगर पालिका परिषद ने यह गवारा नहीं किया कि मौके पर पैमाइश कराकर अवैध निर्माण को हटवाकर सड़क खाली कर दी जाए। अभी तक लोग गलियों में अतिक्रमण कर पक्का निर्माण करते थे, उस पर भी नगर पालिका संज्ञान ले लेती थी। अब तो हद होती जा रही है। अब शहर को जिला मुख्यालय से जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर कब्जा कर अतिक्रमण से भी गुरेज नहीं किया जा रहा है। शहर की लखीमपुर रोड पर सिंचाई विभाग ऑफिस के ठीक सामने एक पेट्रोल पम्प स्वामी ने पम्प के सामने ऐसी जगह निर्माण शुरू किया है जो जमीन सड़क में आ रही है। जबकि उसके आस पास पब्लिक इंटर कालेज की बा...