महाराजगंज, सितम्बर 13 -- महराजगंज, निज संवाददाता। सदर क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ी नौनिया के ग्रामीणों ने जमीन पर अवैध अतिक्रमण हटवाने को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि भूमि पर अवैध तरीके से दूसरे को कब्जा दिलाया जा रहा है। ज्ञापन में पकड़ी नौनिया के ग्रामीण चिन्नीलाल, जयराम व कमलेश ने बताया कि ग्राम पंचायत पकड़ी नौनिया में भूमि है। ग्रामीण उक्त भूमि के वैध खातेदार हैं। लेकिन कुछ बाहरी लोगों द्वारा उक्त भूमि पर अवैध तरीके से कब्जा किया जा रहा है। इस मामले को लेकर अगस्त महीने में ही सदर एसडीएम को ज्ञापन दिया गया। लेकिन शिकायत करने के करीब 15 दिन तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। ग्रामीणों ने जमीन का सीमांकन कराकर जमीन दिलाने की मांग की है। इस अवसर पर सावित्री देवी, बिन्दु देवी, शीला वर्मा, सावित्री वर्मा, म...