मऊ, मई 23 -- मुहम्मदाबाद गोहना। तहसील प्रांगण में गुरुवार को एसडीएम अभिषेक गोस्वामी की अध्यक्षता में बैठक हुई। एसडीएम ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने, अवैध अतिक्रमण के विरुद्ध कार्रवाई, न्यायालय से संबंधित मामलों का निस्तारण आदि के बारे में पुलिस अधिकारियों के साथ चर्चा किया। कहा कि कस्बा क्षेत्र में जहां पर भी अवैध अतिक्रमण किया गया है उसे अभियान चलाकर हटा लिया जाए। अन्यथा नोटिस भेजकर इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक शीतला प्रसाद पांडे, कोतवाल रविंद्र नाथ राय, राजीव प्रसाद, नायक तहसीलदार गौरव शाह, शकील अहमद समेत अन्य उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...