मोतिहारी, मई 26 -- घोड़ासहन,निज प्रतिनिधि। घोड़ासहन शहर में अवैध अतक्रिमण की मार से सभी सड़कें सिकुड़ गयी हैं। हालांकि मुख्य बाजार में सड़कों की औसत चौड़ाई 40 से 50 फीट तक बतायी जाती है। लेकिन दुकानदारों के अतक्रिमण ने इसे गली का रूप दे दिया है। दुकान के सामानों को दुकान से बाहर सड़कों तक सजाये जाते हैं तो साईकिल व मशीनरी दुकानों का वर्कशॉप दुकान के बाहर सड़क पर ही चलाया जाता है। बाकी की कसर ग्राहकों के दर्जनों बाइक पूरी कर देते हैं , जो आधी सड़क पर कब्जा जमाये दिन भर खड़ी रहती हैं। ऐसे में एक चारपहिया वाहन के प्रवेश करते ही सड़क पर जाम की समस्या घंटों बनी रहती है। प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी अपने वाहन के लिए सायरन बजा कर रास्ता बनाते हैं। लेकिन आम लोग जाम में घंटों फंसे रहते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...