गाजीपुर, अगस्त 24 -- दिलदारनगर। दिलदारनगर स्टेशन पर आरपीएफ की टीम ने चेकिंग के दौरान डाउन की दो ट्रेनों में बिहार के 14 लोगों को 81.36 लीटर अंग्रेजी व देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर उनके खिलाफ रेल अधिनियम के तहत कार्रवाई की। इससे स्टेशन पर खलबली मच गयी। आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी गणेश राणा ने बताया कि उप निरीक्षक नवीन कुमार, सहायक उप निरीक्षक ऋषिकेश राय और तौफीक खान, वीरेंद्र कुमार गुप्ता, हरिशंकर सिंह व सुमेश केशरी के साथ चेनपुलिंग और शराब तस्करी की रोकथाम के लिए निरीक्षण कर रहे थे। इसी दौरान डाउन लाइन में 12392 श्रमजीवी एक्सप्रेस में सुबह 4:18 बजे प्लेटफार्म न. दो पर आकर खड़ी हुई। इसमें से करीब 8 से 10 की संख्या में व्यक्ति अपने साथ बैग लेकर गाड़ी के सामान्य बोगी में चढ़ रहे है। संदेह होने पर चेक किया गया तो कुल नौ शराब तस्करों पिट्ठू बैग में श...