फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- फर्रुखाबाद, संवाददाता। डीआईओएस ने अवैधानिक रूप से इंटरमीडिएट की कक्षायें संचालित किए जाने पर कायमगंज के मद्दपूर स्थित सत्यप्रकाश मिथलेश कुमारी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रबंधक/प्रधानाध्यापक को नोटिस जारी किया है। उन्होंने बताया कि माध्यमिक शिक्षा परिषद के सचिव की ओर से विद्यालय को हाईस्कूल तक की मान्यता प्रदान की गयी है। विद्यालय में किस आधार पर अवैधानिक रूप से अमान्य कक्षायें संचालित की जा रही है। क्यों न इस कृत्य के लिए परिषद के नियमों के तहत कार्रवाईअमल में लाते हुये परिषद कार्यालय को भेजी जाये। डीआईओएस ने अवैधानिक रूप से संचालित कक्षाओं को स्थगित करते हुए दो दिन के अंदर नोटिस का जवाब उपलब्ध कराने को निर्देश दिये हैं। संतोषजनक जवाब न होने पर या निरीक्षण के दौरान कक्षायें संचालित पायी जाती हैं तो सुसंग...