रांची, जुलाई 4 -- खूंटी, संवाददाता। जिले में अवैध खनन और उसके परिवहन पर रोक लगाने को लेकर जिला प्रशासन ने सख्ती तेज कर दी है। शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में उपायुक्त आर. रॉनिटा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में पिछले एक महीने के दौरान खनिज पदार्थों के अवैध खनन और परिवहन की रोकथाम को लेकर संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने सभी संबंधित विभागों खनन, परिवहन, राजस्व और पुलिस को आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए अवैध खनन स्थलों को चिन्हित कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। उन्होंने विशेष रूप से खनिजों के परिवहन मार्गों पर सतर्कता बढ़ाने और लगातार निगरानी रखने की बात कही। बैठक में उपायुक्त ने सभी थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाने और अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों...