रांची, मई 26 -- खूंटी, संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी दीपेश कुमारी की अध्यक्षता में सोमवार को समाहरणालय के सभागार में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। बैठक में गत एक माह के दौरान खनिज पदार्थों के अवैद्य खनन एवं परिवहन की रोकथाम की दिशा में संबंधित अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई की समीक्षा की गई। मौके पर एसडीएम ने खनिजों के अवैद्य खनन स्थलों को चिन्ह्ति कर जिला खनन टास्क फोर्स टीम आपस में समन्वय बनाकर अवैद्य खनन एवं परिवहन के मार्गों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिए। उन्होंने जिला खनन पदाधिकारी, एमवीआई, सीओ एवं थाना प्रभारी को आपस में समन्वय स्थापित कर कार्रवाई का निदेश भी दिया। इस अवसर पर उन्होंने विभिन्न थाना क्षेत्र में विशेष छापेमारी अभियान चलाने, अवैद्य खनन एवं परिवहन के मामलों में विधिसम्मत कार्रवाई करने, ससमय स्टॉक यार्ड...