हाथरस, अक्टूबर 11 -- हसायन। कोतवाली क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में नशेबाजी के द्रव्यात्मक पेय अवैध शराब के साथ मादक पदार्थ खुलेआम अवैध तरीके से बिक्री किए जा रहे है। नशे के अवैध कारोबार के कारण युवा वर्ग की जिदंगी नशे के सामान खरीदकर पीने में ही बर्बाद होती जा रही है। गांव नगला आल के ग्रामीणों ने कोतवाली पहुंचकर गांव में अवैध रूप से शराब की बिक्री करने वाले गांव जगदेवपुर के ग्रामीण रिटायर्ड होमगार्ड के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।ग्रामीणो ने कहा कि उनके गांव नगला आल में गांव जगदेवपुर के रहने वाले एक रिटायर्ड होमगार्ड खुलेआम शराब की बिक्री कर गांव के वातावरण को बिगाड रहा है।ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि गांव में शराब की बिक्री होने से समाज के तमाम युवा वर्ग पर सुरूर हावी होता जा रहा है।ग्रामीणों ने बताया कि काफी समय पूर्व आबकारी ...