अंबेडकर नगर, सितम्बर 9 -- दुलहूपुर, संवाददाता। जिलाधिकारी के निर्देश पर मंगलवार को जलालपुर में अवैध क्लीनिक के विरुद्ध चलाए गए छापेमारी अभियान मेंे संचालकों में खलबली मची रही। एसडीएम जलालपुर राहुल गुप्ता के नेतृत्व में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नगपुर की टीम ने नगर के रामलीला मैदान में चल रहे फरहान क्लीनिक पर छापा मारके क्लीनिक को सील कर दिया। जांच में टीम ने स्वीकार किया कि क्लीनिक बिना किसी वैध दस्तावेज के संचालित हो रहा था। यहां से एक्सपायरी दवाइयां भी बरामद हुईं। टीम ने सभी दवाइयों को जब्त कर क्लीनिक को सील कर दिया। उप जिलाधिकारी ने क्लीनिक के कथित चिकित्सक आलम को हिदायत देते हुए दूसरा व्यवसाय करने की सलाह दी। टीम द्वारा जलालपुर समेत आस पास के आधादर्जन अल्ट्रासाउंड सेंटरों पर जांच करने पहुंची टीमों को निराशा हाथ लगी। जांच की भनक लगते ...