शामली, मई 2 -- शहर के मौहल्ला जाट कालोनी निवासी एक खिलाडी ने दुबई में आयोजित ग्लोबल पावर लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग इंटरनेशनल प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया गया। खिलाडी का शामली पहुंचने पर परिजनों द्वारा स्वागत किया गया। शहर के मौहल्ला जाट कालोनी रजवाहा पटरी निवासी अवि निर्वाल ने दुबई में आयोजित ग्लोबल पावर लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीता है। अवि ने बताया कि गत 26 से 28 अप्रैल तक दुबई के पाक ऑडिटोरियम में ग्लोबल पावर लिफ्टिंग बॉडी बिल्डिंग इंटरनेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न देशों इटली, पाकिस्तान, फ्रांस, जिम्बांबे, रोमेनिया, श्रीलंगा सहित 15 देशों के खिलाडियों ने प्रतिभाग किया। इंडिया की ओर से भी विभिन्न जनपदों के करीब 15 खिलाडियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें अवि ने मेन फिजिप में...