बिजनौर, मार्च 3 -- धामपुर। छत्तीसगढ़ के रायपुर में हुए लीजेंड 90 क्रिकेट लीग टूर्नामेंट में धामपुर के अवि चोपड़ा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच कंटेंट मैनेजर एवं वीडियो विश्लेषक की भूमिका निभाई। अवि की इस उपलब्धि पर परिजनों में हर्ष का माहौल है। उसे बधाई देने वालों का तांता लगा है। छत्तीसगढ़ के रायपुर में 6 फरवरी से 17 फरवरी तक सात अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टीम खिलाड़ियों साउथ अफ्रीका, इंडिया, जिंबॉब्वे, न्यूजीलैंड, आयरलैंड तथा श्रीलंका के 90 लीजेंड क्रिकेट खिलाड़ियों के बीच दुबई जायंट्स क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था। इस टूर्नामेंट में साउथ अफ्रीका की टीम के कप्तान रिचर्ट लेवी, जिंबॉब्वे के ब्रैंडन टेलर, आयरलैंड के कप्तान केविन ओवराईन, श्रीलंका के इसुरू उड़ना तथा भारत की तरफ से शिखर धवन सुरेश रैना गुरकीरत मां सिद्धार्थ क...