जामताड़ा, अप्रैल 16 -- जामताड़ा। अनुमंडल पदाधिकारी अनंत कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को जामताड़ा प्रखंड सभागार में प्रमुख लुखीमुनी सोरेन के खिलाफ 06 मार्च को लाई गई अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा को लेकर बैठक हुई। अविश्वास प्रस्ताव में पांच आरोप लगाए गए थे। जिसमें प्रखंड प्रमुख के मानसिक रुप से बीमार होने का दावा किया गया था। इस संबंध में अविश्वास प्रस्ताव लाने वाले पंचायत समिति सदस्यों से जब प्रखंड प्रमुख के मानसिक रुप से बीमार होने को लेकर चिकित्सीय प्रमाण -पत्र की मांग की गई, तो वह किसी भी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सकें। विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र में सरकारी योजनाओं के संचालन में प्रखंड प्रमुख लुखीमुनी सोरेन की मनमानी व व्याप्त भ्रष्टाचार सहित पांच बिंदु का उल्लेख करते हुए प्रखंड प्रमुख पर गंभीर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए थे। वहीं 06 मा...