मुजफ्फरपुर, जून 11 -- साहेबगंज (हिसं)। नगर परिषद के ईओ ने मुख्य पार्षद कलावती देवी एवं उप मुख्य पार्षद मो. अलाउद्दीन के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर विशेष बैठक की तिथि निर्धारित करने को विभाग से दिशा-निर्देश मांगा है। ईओ ने नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव को भेजे गए पत्र में कहा है कि नगर परिषद के 26 में से 24 वार्ड पार्षदों एवं सशक्त स्थायी समिति के तीन सदस्यों ने मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया है। यह नियमानुकूल एक तिहाई से अधिक है। सदस्यों ने मुख्य पार्षद से अविश्वास प्रस्ताव पर बहस के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की। मुख्य पार्षद द्वारा विशेष बैठक बुलाने की अंतिम तिथि मंगलवार को समाप्त हो गयी। वार्ड पार्षदों ने मुख्य पार्षद एवं उप मुख्य पार्षद पर अपने पद के दुरुपयोग का आरोप लगाया गया है। दोनों पर भ्रष्...