अररिया, जून 4 -- द्वितीय अविश्वास को रोक लगाने को लेकर दिया आवेदन अविश्वास प्रस्ताव को लेकर प्रखंड में बनी रही गहमागहमी रानीगंज। एक संवाददाता। बीते 19 मई को रानीगंज के 21 पंसस द्वारा कई तरह के आरोप लगाकर प्रखंड प्रमुख के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाने को लेकर बीडीओ को आवेदन दिया था। इसके बाद अब मंगलवार को प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा ने बीडीओ कार्यालय में बीडीओ को आवेदन देकर दूसरी बार लग रहे अविश्वास प्रस्ताव को खारिज करने की मांग की है। प्रखंड प्रमुख अंजुम आरा ने आवेदन में बताया कि 19 मई को रानीगंज प्रखंड प्रमुख के विरुद्ध द्वितीय अविश्वास प्रस्ताव की अधियाचना प्राप्त हुआ है। जबकि 11 जनवरी 2024 को ही बिहार पंचायत राज अधिनियम 2006 की सुसंगत धाराओं के अनुसार अविश्वास प्रस्ताव की सारी प्रक्रियाएं पूर्व में ही संपन्न हो चुकी है। सर्वोच्च न्यायालय ...