खगडि़या, जून 3 -- खगड़िया। एक प्रतिनिधि मानसी प्रखंड अन्तर्गत पुर्वी ठाठा पंचायत के उपमुखिया रूणा भारती के विरुद्ध लगाये गये अविश्वास प्रस्ताव के आलोक में नियम के विपरीत गत 29 मई को करायी गईे विशेष बैठक को जांचोपरांत रद्द करने की मांग जिलाधिकारी से की हे। पूर्व वार्ड सदस्य ललित कुमार मिश्रा ने आवेदन में कहा कि सर्वप्रथम मुखिया द्वारा आवेदन नही लेने पर 21 अप्रैल को प्रखंड विकास पदाधिकारी ,मानसी को 14 वार्ड सदस्य मे से 10 वार्ड सदस्य ने लिखित आवेदन अविश्वास प्रस्ताव लगाने के लिए दिये। किसी भी प्रकार की कार्रवाई नही होने पर पुन: 4 मई को 14 वार्ड सदस्य मे से 9 वार्ड सदस्य ने मुखिया को आवेदन प्राप्त कराये। एक सप्ताह बीत जाने के बाद भी बिशेष बैठक मुखिया द्वारा नही बुलायी गई। पंचायतीराज अधिनियम मे स्पष्ट है कि मुखिया एक सप्ताह के अंदर ही बिशेष बै...