भागलपुर, अगस्त 12 -- नव गछिया प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी पर लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव के बाद सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों की वोटिंग प्रखंड मुख्यालय में हुई। इस दौरान नवगछिया एसडीओ ऋतुराज प्रताप सिंह, बीडीओ गोपाल कृष्ण मौजूद थे। वोटिंग के दौरान प्रमुख गायत्री देवी को आठ वोट मिले, वहीं दूसरे पक्ष को छह वोट मिले। इसके बाद पुनः गायत्री देवी प्रखंड प्रमुख पद पर बरकरार रही। चुनाव होने के बाद प्रखंड प्रमुख गायत्री देवी के पुत्र सह पूर्व प्रमुख मनकेश्वर सिंह उर्फ मंटू ने अपने सहयोगियों के साथ जश्न मनाया। मनकेश्वर ने कहा कि यह लड़ाई विधायक गोपाल मंडल और मेरे बीच की थी। जिसमें मैंने जीत दर्ज की है। झाबो मेरे छोटे भाई की तरह है उससे मेरी कोई लड़ाई नहीं है। मैंने विधायक गोपाल मंडल को विधायक बनाया है। आनेवाले विधानसभा चुनाव में गोपाल मंडल को बता दें...