लोहरदगा, सितम्बर 24 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिला परिषद की अध्यक्ष के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव आने के बाद जिला परिषद अध्यक्ष रीना कुमारी भगत ने 22 सितम्बर को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। उन्होंने अपना त्यागपत्र उपायुक्त को सौंप दिया है। जिप अध्यक्ष द्वारा त्यागपत्र सौंपे जाने के बाद 24 सितम्बर को प्रस्तावित अविश्वास प्रस्ताव पर अब कोई चर्चा नहीं होगी। नियम अनुसार 15 दिनों में त्यागपत्र प्रभावी हो जाएगा, जिसके बाद अध्यक्ष पद रिक्त माना जाएगा और नए अध्यक्ष का चुनाव की प्रक्रिया शुरू होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...