आगरा, दिसम्बर 27 -- सिढ़पुरा इलाके के ताजपुर में जली हुई झोपड़ी के अंदर मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझा ली है। इस मामले में पुलिस ने जुबैर नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया है और पूछताछ में उसने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है। आरोपी ने कबूला कि उसने ही अविशान की हत्या की थी क्योंकि वह उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करता था। जुबैर ने बताया कि मरने वाला अविशान रिश्ते में उसका भतीजा लगता था और उसका घर पर आना-जाना था। इसी दौरान वह उसकी पत्नी के साथ अश्लील हरकतें करने लगा। जुबैर ने उसे कई बार समझाया और मना भी किया, लेकिन जब वह अपनी हरकतों से बाज नहीं आया तो उसने हत्या की साजिश रच डाली। घटना वाली शाम यानी 21 दिसंबर को जुबैर, अविशान को दुकान से अपनी बाइक पर बैठाकर ले गया। अमांपुर रोड पर बिजली घर के पीछे ले जाकर उसने पहले अविशान को शराब पिलाई और फिर ...