लखीमपुरखीरी, मई 17 -- सिंगाही। तीन बच्चों का पिता एक अविवाहित युवती को लेकर भाग गया। युवती की मां ने शिकायत की जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। दो दिन बाद युवती को बरामद कर लिया। उसे मेडिकल परीक्षण के लिए भेजा गया है। युवती की मां ने पुलिस को दी तहरीर में बताया था कि उसकी बेटी सोने-चांदी के आभूषण और नकदी लेकर बथुआ निवासी कुलदीप के साथ भाग गई है। प्रार्थना पत्र के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी थी। शुक्रवार को पुलिस ने युवती को बरामद कर लिया। इस संबंध में एसओ अजीत कुमार ने बताया कि मां की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। युवती बालिग है और उसे मेडिकल जांच के लिए भेजा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...