वरिष्ठ संवाददाता, जुलाई 22 -- गर्भवतियों की सहूलियत के लिए उन्हें ट्रेनिंग से अलग करने के सरकार के फैसले का दूसरा ही रूप पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग सेंटर) में नजर आया। डीआईजी पीटीएस ने अविवाहित महिला आरक्षियों के भी गर्भधारण की जांच का निर्देश जारी कर दिया। कुछ की जांच हुई भी, लेकिन तभी इसकी जानकारी मुख्यालय हो गई। आईजी ने मामले में हस्तक्षेप किया। उन्होंने डीआईजी के पत्र को निरस्त कर सिर्फ शपथ पत्र देने का निर्देश दिया है। गोरखपुर पीटीएस में 513 महिला रिक्रूट को ट्रेनिंग के लिए भेजा गया है। इन सभी की ट्रेनिंग सोमवार से शुरू हो गई। उससे पहले उनके स्वास्थ्य की जांच होनी थी। इसी बीच डीआईजी रोहन पी ने गर्भधारण जांच कराने का भी निर्देश जारी कर दिया। इसके लिए सीएमओ को पत्र लिख मेडिकल टीम बुलाई गई। इस आदेश से हड़कंप मच गया। यह भी पढ़ें- अकेला नहीं ...