मेरठ, मई 30 -- मेरठ। कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में एक युवती ने अविवाहित बनकर दो युवकों को फंसाया। दोनों से शादी की और फिर लाखों की नकदी व जेवरात हड़प लिये। विरोध करने पर जेल भिजवाने की धमकी दी गई। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा, जिसके बाद जांच के आदेश दे दिए गए। अमरोहा के एक गांव से आए युवक ने बताया कि 12 अक्टूबर, 2024 में उसकी शादी कंकरखेड़ा निवासी युवती से हुई। जब रिश्ता हुआ था तो युवती के परिजनों ने अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने का हवाला दिया। युवक के परिवार ने 3.5 लाख रुपये की मदद कर दी। दिल्ली में शादी हुई। रिश्तेदारी बन गई तो युवती के परिवार ने फिर दो लाख रुपये की मदद ले ली। आरोप है कि इसके बाद युवती का चाल चलन बदल गया। वह अंजान युवकों से मिलने लगी। पति ने मना किया तो वह अभद्रता पर उतर आई। उसने जेवर समेटे और अपने पिता के घर आ गयी। पति ज...