नई दिल्ली, जुलाई 24 -- यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर कटिबद्ध योगी सरकार ने महिला रिक्रूटों की तकलीफों को गंभीरता से लिया। पीएसी और पीटीएस की गंदगी का पूरी तरह से सफाया कर दिया। बुधवार की सुबह रिक्रूटों ने विरोध किया तो रात होते-होते पीटीएस के डीआईजी रोहन पी कनय, कमांडेंट आनंद कुमार पर गाज गिर गई। वहीं आरटीसी प्रभारी को सस्पेंड किया जा चुका है। शासन ने अविवाहित प्रशिक्षु महिला आरक्षियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराए जाने के विवादित आदेश जारी किए जाने पर गोरखपुर पीटीएस (पुलिस ट्रेनिंग स्कूल) के डीआईजी/प्रधानाचार्य रोहन पी.कनय को हटा दिया है। उन्हें प्रतीक्षारत रखा गया है। दरअसल, पीटीएस में रिक्रूट के आने के साथ ही विवाद शुरू हो गया था। अविवाहित की प्रेग्नेंसी जांच का आदेश देने से ही रिक्रूट नाराज हो गई थी। डीआईजी रोहन पी ने सीएमओ को इसके ...