लखनऊ, मई 3 -- कृषक दुर्घटना योजना के सभी मामले 10 दिन में निपटें लेखपाल से आयुक्त तक बनेगा राजस्व परिषद का एकीकृत डैशबोर्ड प्राधिकरणों का लैंडयूज डेटा अब खतौनी पर होगा प्रदर्शित नामांतरण वाद की प्रक्रिया पूर्णतः ऑटोमेट करने के निर्देश लखनऊ। विशेष संवाददाता। मुख्यमंत्री ने राजस्व वादों के तय समय में निपटारे पर जोर देते हुए कहा है कि राजस्व विभाग जनविश्वास का आधार है और उसकी कार्य संस्कृति जनकेंद्रित, तकनीकी रूप से दक्ष और संवेदनशील होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अविवादित वरासत मामलों का निपटारा 15 दिन में अनिवार्य करना होगा। रियल टाइम खतौनी, आधार सीडिंग, किसान रजिस्ट्री, पैमाइश और खसरा पड़ताल से जुड़े सभी लंबित प्रकरणों का समाधान भी तय समय सीमा में अनिवार्य रूप से किया जाए। इसके लिए आवश्यकता अनुसार अतिरिक्त मानव संसाधन की व्यवस्था की जाए। मुख...