शाहजहांपुर, अप्रैल 30 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शासन-प्रशासन के तमाम प्रयासों के बाबजूद भी राजस्व कार्मिकों द्वारा शासकीय कार्यों में रुचि नहीं ली जा रही है। इस कारण सरकारी व जनता से जुड़े कामकाज प्रभावित होने से सरकार की छवि धूमिल हो रही है। ऐसा ही एक मामला सदर तहसील का सामने आया है, जहां के लेखपाल रीतेश कनौजिया जोकि रामापुर नानकारी हल्का देखते है। इनके द्वारा कामकाज समय से न करने व अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना पर एसडीएम सदर संजय कुमार पाण्डेय ने उक्त लेखपाल पर कार्यवाही करते हुए निलम्बित कर दिया है। एसडीएम ने उक्त कार्यवाही नायब तहसीलदार भावलखेड़ा निशि सिंह की आख्या रिपोर्ट के आधार पर की है। आख्या रिपोर्ट में बताया गया कि लेखपाल रीतेश द्वारा 4 अविवादित वरासतों का ससमय न करने, अंश निर्धारण, खसरा फीडिंग कार्य समय पर न करने, उच्चाधिकारियो...