गिरडीह, जुलाई 29 -- गावां, प्रतिनिधि। पीडब्ल्यूडी द्वारा निर्मित गावां-पटना मुख्य मार्ग का निर्माण कार्य गावां-पटना के पास अधूरा पड़ा हुआ है। स्थानीय लोगों के लिए यह परेशानी और दुर्घटनाओं का कारण बनता जा रहा है। करीब 300 मीटर लंबे इस अधूरे हिस्से में सड़क निर्माण जमीन विवाद के कारण रुक गया है। स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि उक्त जमीन उनकी निजी है और मुआवजा दिये बिना सड़क निर्माण नहीं होने देंगे। मुआवजा नहीं मिलने के कारण सड़क निर्माण का काम पिछले दो वर्षों से ठप है। इस अधूरे मार्ग पर तीन - चार फीट गहरे गड्ढे हो चुके हैं। खास कर बारिश के मौसम में जब गड्ढों में पानी भर जाता है, तो इसका अंदाजा लगाना मुश्किल हो जाता है। छोटे वाहन और दोपहिया चालकों के लिए यह मार्ग बेहद खतरनाक बन गया है। प्रतिदिन सैकड़ों हल्के व भारी वाहन इसी अधूरी सड़क से गुजरते है...