लोहरदगा, जुलाई 4 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन द्वारा पर्यावरण संरक्षण के लिए हजारों पौधे लगाए जाएंगे। अविराम के सचिव इन्द्रजीत भारती ने बताया कि अविराम पर्यावरण संरक्षण के लिए सदैव तत्पर रहा है। प्रतिवर्ष स्वयं की नर्सरी में हजारों पौधों को तैयार कर उसे जरूरतमंदों के मध्य वितरण और पौधारोपण का कार्य किया जाता है। जिससे पर्यावरण संरक्षण के साथ हरियाली और फलदार पेड़ तैयार हो रहे हैं। जो स्वच्छ वातावरण, और आजीविका प्रदान करते हैं। वन महोत्सव सप्ताह एक से सात जुलाई तक मनाया जाता है। जिसके अंतर्गत इस वर्ष पांच हजार से अधिक फलदार और इमारती पौधे लगाए जाएंगे। जिसका शुभारंभ कालेज परिसर से किया गया। प्रथम चरण का शुभारंभ टिको गांव से किया जाएगा। पंडरा, दोबा, लाधुप, ताकि आदि में आम, अमरूद, कटह...