लोहरदगा, जुलाई 26 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के अविराम कालेज आफ एजुकेशन, टिको के डीएलएड सत्र 2025- 27 के नवागंतुक प्रशिक्षुओं को तीन दिवसीय इन्डक्शन कार्यक्रम के तहत कोर्स की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का शुभारंभ सचिव इन्द्रजीत कुमार ने दीप प्रज्वलन कर किया। प्राचार्य डा प्रतिमा त्रिपाठी ने अविराम की यात्रा, उपलब्धियां चुनौतिया भावी योजना और मिशन विजन आदि के विषय मे विस्तार से बताया। कोर्स और प्रोग्राम लर्निंग आउटकम के विषयों सहित महाविद्यालय में उपलब्ध सुविधाओ लैब, मेडिकल सुविधाओ, सीसीटीवी, पार्किंग, दिव्यान्गो प्रावधान, ग्रीन हाउस, बायो गैस, जिम, प्ले ग्राउंड, लिफ्ट, म्युजियम आदि की जानकारी दी गई। सभी शिक्षकों ने अपना परिचय और विषय अध्यापन की जानकारी दी। पवन उरांव ने समग्र पाठ्यक्रम परीक्षा और अंकों के वितरण और एन्टी र...