लोहरदगा, नवम्बर 29 -- लोहरदगा, संवाददाता। कड़ाके की ठंड में जरूरतमंदों को राहत की कंबल शनिवार को अविराम कॉलेज ऑफ एजुकेशन ने दी। लोहरदगा के टीको कुडू स्थित कालेज परिसर में सचिव इन्द्रजीत भारती ने कंबल वितरण करते हुए कहा कि शिक्षा के साथ समाज सेवा और मानवीय कार्य अविराम संस्थान का ध्येय है। कड़ाके की ठंड में आसपास के गांवों के जरूरतमंद लोगों को कंबल मुहैया कराना भी हमारी नैतिक और मानवीय जिम्मेदारी का हिस्सा है। महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के साथ मिलकर प्रशिक्षुओं, प्राध्यापकों द्वारा जरूरत की वस्तुएं संग्रह की गईं। दोबा, माराडीह, टिको बड़काटोली, पोखरा टोली, राजगुरूवा, कुम्हार टोली, तेतर टोली आदि के करीब डेढ़ सौ जरूरतमंद ग्रामीणों को साधन मुहैया कराकर कालेज तक लाया गया था, जहां उन्हें कंबल दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति ...