लोहरदगा, जनवरी 28 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के अविराम कालेज आफ एजुकेशन, टिको के द्वारा पंडरा में चल रहे सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का समापन हुआ। इस दौरान सेवा इकाई अधिकारी कुंदन गिद्ध के नेतृत्व में पंडरा गांव में विशेष शिविर में का आयोजन कर स्वच्छता,नशामुक्ति, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य, माहवारी आदि विषयों पर जागरूकता कार्यक्रम किया गया। प्रशिक्षुओं द्वारा सर्वे, राष्ट्रीय मतदाता दिवस तथा शिक्षा से संबंधित जागरूकता अभियानों में दीवाला लेखन, दीवाल चित्रण, नुक्कड़ नाटक, स्लेट, चाक , पेंसिल, कापी, पोस्टर, कंबल और वस्त्र का वितरण किया गया। लाभुक महावीर उरांव, धनु उरांव, बंधाईन, धनमनिया, गंदूर, सालो बीबी, अलीमन, रूपेण, साहिल आदि को कंबल दिया गया। उपमुखिया मुमताज पवरिया पंचायत भवन के लिए प्राचार्य प्रतिमा त्रिपाठी और क...