लोहरदगा, मई 29 -- कुडू, प्रतिनिधि।लोहरदगा कुडू के अविराम कालेज ऑफ एजुकेशन टिको में आईक्यूएसी के तत्वावधान में बुधवार को भावनात्मक परिपक्वता पर वेबिनार का आयोजन किया गया। मुख्य संरक्षक सचिव इंद्रजीत भारती, प्राचार्य डा प्रतिमा त्रिपाठी, पंकज कुमार भारती ने इसकी शुरूआत की। मुख्य वक्ता कैंब्रिज इंस्टीट्यूट ऑफ टीचर इंस्टीट्यूट की डीएलएड विभाग की विभागाध्यक्ष डा रेणु ने भावनात्मक परिपक्वता को कैसे पहचानें। कैसे इसे बढ़ाया जाए, अपेक्षित व्यावहारिक परिवर्तनों, सुझावों जैसे डायरी लेखन, आत्मचिंतन, आत्मसुधार, तत्काल निर्णय और प्रतिक्रिया से बचना, स्वस्थ जीवन शैली ,रचनात्मक और सकारात्मक अभिवृत्ति, संवाद आदि के विषय में विस्तार से जानकारी दी। प्राचार्या डा प्रतिमा त्रिपाठी ने भावनात्मक परिपक्वता का क्या है, अपरिपक्वता की पहचान कैसे और बचाव कैसे करे व...