लोहरदगा, जनवरी 30 -- कुडू, प्रतिनिधि। लोहरदगा कुडू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन में बुधवार को दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद महोत्सव और इंटर कालेज प्रतियोगिता की शुरुआत हुई। इसका शुभारंभ सचिव इंद्रजीत भारती ने दीप और मशाल जलाकर और खेल झंडा फहराकर किया। इंद्रजीत ने कहा कि खेल से तन-मन स्वस्थ रहता है और जीवन की गुणवत्ता बढ़ती है। खेल कूद प्रभारी पंकज कुमार भारती के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया गया। इंद्रजीत भारती ने कहा कि खेल शारीरिक दृढ़ता के साथ मानसिक संतुलन को एकाग्रता, सौहार्द्र, हार और विफलता झेलने की सामर्थ्य उत्पन्न करता है। खेल के मैदान में केवल टीम भाव होता है। अन्य कोई भी संकीर्णता नहीं होती है। बुधवार को पहले दिन सौ मीटर रेस, नींबू रेस, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉर्ट पुट, डिस्कस थ्रो, जेवलिन थ्रो, बिस्कुट रेस, रस्साकसी आदि...