लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता।लोहरदगा जिले के कुडू प्रखंड के टिको स्थित अविराम कालेज आफ एजुकेशन के सचिव इन्द्रजीत भारती को ऐक्सिस बैंक के लोहरदगा शाखा प्रमुख अमित प्रसाद, अश्विनी कुमार सेल्स मैनेजर और कमल कुमार चौधरी द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक जिम्मेदारी के तहत दिव्यांगों के लिए व्हील चेयर और सिक रूम के लिए रक्तचाप और मधुमेह मापक यंत्र प्रदान किए गए।सचिव इन्द्रजीत भारती ने कहा कि अविराम कालेज भी सदैव अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी का निर्वहन विविध गतिविधियों द्वारा करता है। निजी संस्था इस प्रकार के कार्यो में बढ़चढ कर आगे आ रहे हैं। जो अच्छा संकेत है। ऐक्सिस बैंक की समस्त टीम को आभार है। इस अवसर पर प्राचार्य डा प्रतिमा त्रिपाठी, अफताब, पवन, शिब, रेणुका, ममता, संदीप, आरती आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...