लोहरदगा, नवम्बर 26 -- कुडू, प्रतिनिधि। अविराम कालेज आफ एजुकेशन की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के तहत अधिकारी कुंदन गिद्ध के नेतृत्व में एनएसएस के साथ साथ बीएड और डीएलएड के प्रशिक्षुओं के साथ संविधान दिवस के अवसर पर संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई गई। भारतीय संविधान की विशेषता, महत्व से अवगत कराया गया। राजेन्द्र नाथ भारती उर्फ राजा भारती जिन्होंने शिक्षा, समाज के लिए अथक प्रयास किए उनकी द्वितीय पुण्यतिथि पर उन्हें स्मरण कर पुष्प अर्पित किए गए। इस अवसर पर प्राचार्य डा प्रतिमा त्रिपाठी, रेणुका, जंग बहादुर, पंकज, पवन, शिवशंकर, आरती, अमृत, तबस्सुम आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...