लखनऊ, मई 14 -- -गाजियाबाद की हिंडन, काशी की वरुणा अथवा प्रदेश की अन्य नदियों के पुनर्जीवन के लिए मिशन मोड में कार्य करें -मुख्यमंत्री ने की नमामि गंगे एवं ग्रामीण जलापूर्ति विभाग की समीक्षा -बोले नदियों के पुनर्जीवन को जनांदोलन बनाना होगा -नदी पुनरोद्धार की मंडलायुक्तों को जिम्मेदारी, नदियों किनारे होगा पौधरोपण लखनऊ, विशेष संवाददाता मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदूषण की मार झेल रहीं संकटग्रस्त नदियों के पुनर्जीवन को जनांदोलन का स्वरूप देने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि अब समय आ गया है जब हम नदी पुनरोद्धार को केवल परियोजना नहीं, बल्कि सामाजिक-सांस्कृतिक चेतना और जिम्मेदारी के रूप में स्वीकार करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि लखनऊ की गोमती, गाजियाबाद की हिंडन, काशी की वरुणा अथवा प्रदेश की अन्य नदियों के पुनर्जीवन के लिए मिशन मोड ...