बांका, जुलाई 7 -- कटोरिया (बांका) निज प्रतिनिधि। अविरल, अद्भुत और अविस्मरणीय श्रावणी मेला को अब बस तीन दिन शेष रह गए हैं। आगामी 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होते ही देश-विदेश से आने वाले असंख्य कांवरिए बिहार के सुल्तानगंज में उत्तरवाहिनी मां गंगा के पवित्र जल को अपने कांधे पर उठाकर झारखंड के सांस्कृतिक राजधानी देवघर स्थित बाबा बैद्यनाथधाम में अर्पित करेंगे। एक माह तक चलने वाले इस विशाल धार्मिक आयोजन में दो राज्यों के बीच आस्था, संस्कृति और समर्पण का अनोखा संगम देखने को मिलेगा, जो अपने आप में अद्वितीय और अत्यंत खास है। सावन के शुरू होने से पूर्व ही मानों इलाका जाग उठा है। मेले में देश ही नहीं, विदेशों के कई हिस्सों से शिवभक्त व करसेवक यहां पहुंचेंगे और "बोल बम", "हर हर महादेव", "बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है" जैसे जयघोषों से संपूर्ण...