जबलपुर, सितम्बर 27 -- मध्य प्रदेश के जबलपुर जिला कोर्ट में तुलसी पीठाधीश्वर जगद् गुरु रामभद्राचार्य के शिष्य ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती के खिलाफ एक परिवाद दायर किया है। इसमें अविमुक्तेश्वरानंद के खिलाफ बीएनएस और आईटी एक्ट की धारा में केस दर्ज करने की मांग की गई है। जबलपुर जिला कोर्ट ने अविमुक्तेश्वरानंद को व्यक्तिगत रूप से हाजिर होने के निर्देश दिए हैं। आरोप लगाया गया है कि शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती ने रामभद्राचार्य के खिलाफ एक टीवी चैनल पर भ्रामक और मानहानिकारक टिप्पणियां कीं। जबलपुर जिला कोर्ट ने शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती को मानहानि मामले में तलब किया है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती पर आरोप है कि 28 अगस्त 2025 को एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में रामभद्राचार्य के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी की थी। इ...