बक्सर, जून 24 -- बक्सर। दूसरी बार मंगलवार को अखिल भारतीय विधार्थी के जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय बनाए गए। अभाविप दक्षिण बिहार के चार दिवसीय प्रदेश अभ्यास वर्ग सासाराम में इसकी घोषणा की गई। अविनाश पाण्डेय ने संगठन के प्रति आभार जताते हुए कहा कि शैक्षणिक व्यवस्था सुदृढ करने के साथ-साथ विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन को गति प्रदान करेंगे। वहीं, जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम ने कहा कि जिले के प्रत्येक महाविद्यालय में बेहतर शिक्षा के लिए प्रयास करेंगे। विभाग छात्रा संयोजक का दायित्व अंशिका सिंह को मिला। वहीं, भोजपुर विभाग के विभाग प्रमुख का दायित्व डॉ. भरत चौबे, जिला प्रमुख डॉ. रवि प्रभात व सोशल मीडिया के प्रांत टोली सदस्य के रूप में आदित्य गुप्ता चयनित किए गए। सभी पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में अनिश तिवारी, मनीष सिंह, विराज सिंह, अभि...