लखनऊ, अगस्त 8 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष अजय राय ने कहा है कि आने वाले पंचायत चुनाव व विधानसभा चुनावों में सभी की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होगी। प्रदेश से लेकर बूथ स्तर तक का संगठन बेहतर समन्वय के साथ चलाने का दायित्व सभी का है। अजय ने ये बातें शुक्रवार को जिला कोआर्डिनेटरों की बैठक में कही। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और कांग्रेस विधानमंडल दल की नेता आराधना मिश्रा की मौजूदगी में शुक्रवार को जोनल को-ऑर्डिनेटरों के अलावा जिला-शहर कार्यालय सचिव व कंट्रोल रूम इंचार्जों की बैठक हुई। कांग्रेस मामलों के यूपी प्रभारी अविनाश पांडे ने कांग्रेस के जिला को-ऑर्डिनेटरों को निर्देश दिए कि वे संगठन बनाने के कामों में तेजी लाएं। 31 अगस्त तक बूथ स्तर तक संगठन बनाएं। बीते महीने प्रदेश के 21 वरिष्ठ नेताओं को जोनल को-ऑर्डिनेटर नियु...