पीलीभीत, अप्रैल 23 -- एसपी अविनाश पाण्डेय का जिले से स्थानांतरण हो गया है। उनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक रेलवे प्रयागराज अभिषेक यादव की जिले में पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनाती की गई है। एसपी अविनाश पांडे का जिले में 14 माह तक सफल कार्यकाल रहा। तीन खालिस्तानी आतंकियों के मारे जाने और आइलेट्स संचालकों पर कार्रवाई को लेकर एसपी ने जनता का विश्वास जीत लिया था। एसपी अभिषेक यादव के शुक्रवार को पीलीभीत आने की संभावना जताई जा रही है। एसपी अविनाश पाण्डेय ने वर्ष 2024 में 24 फरवरी को ही जिले का कार्यभार संभाला था। एसपी के आगमन के समय पूरनपुर में किराना व्यापारी सुनील गुप्ता के यहां पड़ी डकैती काफी चर्चा में थी। जिसका एसपी ने खुलासा कर दिया था। एसपी अविनाश पांडेय के कार्यकाल में तीन खालिस्तानी आंतकियों का खात्मा सबसे बड़ी उपलब्धि रही है। इसके बाद विदेश ...