नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- पति पत्नी और पंगा में इन दिनों अविका गौर और मिलिंद चांदवानी की शादी के फंक्शन चल रहे हैं। अविका के माता-पिता और सास-ससुर भी इन एपिसोड्स का हिस्सा रहे। अब शो के अपकमिंग एपिसोड में अविका और मिलिंद की पहली रसोई देखने को मिलेगी। अविका और मिलिंद की पहली रसोई में फराह खान अपने कुक दिलीप के साथ पहुंचेंगी।दिलीप के साथ पहुंचेंगी फराह खान शो के नए प्रोमो में देखने को मिला कि फराह खान और उनका कुक दिलीप कंटेस्टेंट को बकाएगा कि उन्हें कौन सी डिश बनानी है। प्रोमो में फराह खान की स्वरा भास्कर और उनके पति फहाद के साथ मजेदार नोकझोक देखने को मिलेगी। रुबीना-अभिनव का झगड़ा वहीं, एक दूसर प्रोमो में फराह खान के सामने अभिनव शुक्ला और रुबीना दिलैक के बीच प्यार वाला झगड़ा देखने को मिलेगा। इस एपिसोड में राखी सावंत भी मेहमान बनकर पहुंचेंगी।...