नई दिल्ली, अक्टूबर 1 -- बालिका वधू फेम अविका गौर अपने बॉयफ्रेंड मिलिंद चंदवानी के साथ शादी के बंधन में बंध चुकी हैं। दोनों की सगाई जून 2025 में हुई थी। अब शो पति, पत्नी और पंगा के सेट पर दोनों ने शादी कर ली। अविका की शादी में उनके साथी कंटेस्टेंट शामिल हुए। वेडिंग सेरिमनीज के कई वीडियोज वारयल हैं। एक में हिना खान बता रही हैं कि उन्होंने ईशा मालवीय के साथ मिलकर जूते चुराए और उनको इसके बदले कितना पैसा मिला।हिना ने बताया मिले कितने रुपये एक वायरल वीडियो में हिना बोलती हैं, 'ईशा मालवीय और मैंने जूता चुराई की है। जूता चुराई के 1 लाख 11 हजार रुपये मिले हैं हमें। हम बहुत-बहुत खुश हैं।'सिलेब फ्रेंड्स ने मनाया जश्न अविका की शादी में हिना खान, रॉकी जायसवाल, रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला, देबीना बनर्जी, गुरमीत चौधरी, कृष्णा अभिषेक, स्वरा भास्कर, फराह ख...